हमारे देश का लोकतंत्र दुनिया में सबसे बड़ा और मजबूत लोकतंत्र है, जिसका पूरी दूनिया लोहा मानती है. इसीलिए हमारे देश में मतदान को एक पर्व के रूप में माना जाता है और इस दिन लोग बढ़चढ़ कर मतदान कर अपनी मनपसंद सरकार चुनते हैं.
पर इतने बड़े पर्व पर भी कुछ लोग मतदान से महरूम रहते हैं, जिनके लिए पांच पीढियों द्वारा एक साथ मतदान करने वाला ये परिवार प्रेरणा बना है.
दिल्ली और गुरुग्राम में रहने वाला 100 वर्ष से अधिक उम्र का बुजुर्ग अपनी पांच पीढ़ी के साथ मतदान करने पहुंचा.
100 वर्ष से अधिक उम्र का बुजुर्ग मतदाता हिरा लाल दिल्ली, गुड़गांव और गाजियाबाद रहने वाली अपनी पांच पीढ़ियों के सदस्यों के साथ आज भिवानी पहंचे और पांचों पीढ़ियों के साथ उन्होंने वोट डाला.
हीरालाल भिवानी के ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले हैं जिन्होंने आज अपनी पांच पीढ़ियों के साथ बूथ नंबर 14 पर मतदान किया.