भिवानी सीआईए-वन पुलिस ने ऐसे तीन शार्प शूटरों को ऑटोमेटिक हथियारों के बड़े ज़ख़ीरे सहित गिरफतार किया है जो आंतकवादियों से कम नहीं. ये शार्प शूटर किसी बड़ी वारदात यानि भिवानी को दहलाने की फ़िराक़ में थे. इनके पास मिले हथियारों के ज़ख़ीरे, अन्य सामान व वारदातों को सुन कर आप दंग रह जाएंगे. (Photo: News18)
सीआईए पुलिस ने इन्हें बहल क्षेत्र से नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया है. ये शार्प शूटर गैंगस्टर संपत नेहरा व काला जठेड़ी गैंग के हैं. (Photo: News18)
भिवानी एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान में 6 फ़रवरी को शार्प शूटर राजेश वासी ढाणी केहर (भिवानी), बंसी उर्फ़ बूडक वासी राजस्थान व अशोक वासी ईशरवाल (भिवानी) ने मिलकर गैंगवार में गैंगस्टर प्रदीप सहीत बीच में आने वाले दो ग्रामीणों सहित चार लोगों को 70 राउंड फ़ायर कर मौत के घाट उतार दिया था. (Photo: News18)
एसपी ने बताया कि शार्प शूटर राजेश पर राजस्थान पुलिस में 50 हज़ार रूपये व बंसी पर 5 हज़ार रू का इनाम है. साथ ही बताया कि राजेश पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, लूट व चोरी जैसे 12 तथा ऐसे ही बंसी पर 19 संगीन मामले दर्ज हैं. (Photo: News18)
एसपी अजीत सिंह ने बताया कि इन्होंने शार्प शूटर राजेश ढाणी केहरपुरा का भाई अनील 2015 में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था. इस मामले में प्रदीप जैतपुरा गवाह था. इसी के चलते राजेश में अपने साथियों के साथ मिलकर राजस्थान में प्रदीप जैतपुरा की हत्या की थी. (Photo: News18)
निश्चित तौर पर पैसे व बदले के लिए आतंकवादियों की तरह खून की होली खेलने वाले इन शार्प शूटरों की गिरफ़्तारी ना केवल पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है, बल्कि इनकी गिरफ़्तारी के बाद हथियारों के भारी जखीरे की बरामदा बताती है कि कोई बड़ी अनहोनी भी टल गई है. (Photo: News18)