जब हम किसी लक्ष्य को लगन के साथ तय करते हैं तो मंजिल की मुस्किलें कम हो जाती हैं. पर जब राष्ट्र प्रमुख खुद मंजिल की राह दिखाए तो जीत निश्चित हो जाती है. ऐसा ही कुछ होने जा रहा है एशियन गोल्ड विजेता बॉक्सर अमित पंघाल के साथ. ये बात उन्होने खुद भिवानी के गांव तालु में अपने सम्मान समारोह में सांझा की.
अमित पंघाल ने पीएम मोदी से हुई मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश को 2020 और 24 में ज्यादा से ज्यादा मेडल मिले. पीएम मोदी को इन मेडलों को लेकर सबसे ज्यादा हरियाणा के युवा खिलाड़ियों से उम्मीद होने की बात कही थी. अमित का कहना है कि जब भी वो रिंग में उतरते हैं तो पीएम मोदी की वो बात और उम्मीद उनके कानों में गूंजती है कि देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल लेकर आना है.
बता दें कि हाल ही में एशियन खेलों में गोल्ड मेडल विजेता अमित पंघाल का सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने पैत्रिक गांव तालु में सम्मान समारोह आयोजित किया. इस अवसर पर अमित पंघाल का फूल मालाओं, नोटों की मालाओं और चांदी की गदा भेंट कर भव्य स्वागत किया गया.
अपने इस सम्मान समारोह के बाद एशियन गोल्ड विजेता बॉक्सर अमित पंघाल ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान उन्हें नई हिम्मत और जिम्मेवारी देता है. उन्होंने युवाओं के नशे की लत को गलत बताया और कहा कि इससे छुटकारा पाने के लिए हर युवा को खेलों में भाग लेना चाहिए. खेल अपने आप युवा की नशे की लत छुड़वा देता है और अनुशासन सिखा देता है.
वहीं सांसद धर्मबीर सिंह ने अमित पंघाल को बधाई देते हुए कहा कि नशे ने पहले पंजाब को बर्बाद किया और हरियाणा में भी नशे की लत युवाओं में तेजी से फैल रही है. सांसद ने कहा कि युवा अमित जैसे खिलाङियों से सबक लें और सभी अभिभावक युवाओं के साथ मिलकर इस नशे को जड़ से खत्म करें.