हर मां बाप का सपना होता है की उनका बेटा उनके सपने को साकार करे, ऐसा ही सपना देखा था जालंधर के माडल टाउन के रहने वाले रणदीप सिंह ने . रणदीप सिंह खुद एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफ़र है और उनके बेटे ने महज 10 साल की उम्र में ही इतनी बड़ी उपलब्धी हासिल की कि जिसे हासिल करने के लिए कई लोगों को सालों साल लग जाते है.
अर्शदीप को लन्दन में साल 2018 का वर्ल्ड बेस्ट वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड मिला है.
जालंधर के माडल टाउन के रहने वाले रणदीप सिंह के बेटे अर्शदीप सिंह ने मात्र 10 साल की उम्र में ही वर्ल्ड बेस्ट वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर 2018 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है.
अर्शदीप का कहना है की उसे बचपन में ही फोटो खींचने का बहुत शौक था तो उनके पिता जी ने 5वें जन्मदिन पर उनको एक कैमरा गिफ्ट कर दिया. यहीं से शुरू हुआ अर्शदीप के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बनने का सफर.
पांच साल बाद उसके द्वारा कपूरथला के कंजली वेट लैंड में खिची उसकी फोटो ने उसको पूरी दुनिया में मशहूर तो कर ही दिया साथ ही उसे वर्ल्ड बेस्ट वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ़ दा इयर भी मिला. अर्शदीप को यह अवार्ड हाल ही में लन्दन में हुए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की यंग कैटागीरी में मिला है.
अर्शदीप की इस उपलब्धी पर पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर है. उनकी मां ने बताया की इससे पहले भी उसे जापान में भी एक अवार्ड मिला है. उसकी दादी का कहना है की वह बहुत खुश है उनके पोते ने पूरी दुनिया में उनका नाम रोशन कर दिया है.