मोहाली जिले के जीरकपुर में बालाजी एन्क्लेव में ढाई मंजिला शोरुम के साथ लगते खाली प्लॉट में एक प्रोपर्टी कारोबारी द्वारा बिना परमीशन के बेसमेंट खोदने का काम किया जा रहा था. जिसकी वजह से उसके साथ लगती शोरूम की बिल्डिंग देखते-देखते धराशाही हो गई.
यह जानते हुए कि इस खुदाई से साथ लगते ढाई मंजिला शोरुम को खतरा है उसके बावजूद प्रॉपर्टी कारोबारी ने बिना इसकी परवाह किए जेसीबी मशीन के जरिए खाली प्लॉट में 10 फुट तक खुदाई कर डाली. नतीजा यह निकला कि जमीन धंसने लगी और शोरुम की नींव कमजोर होती चली गई. शोरुम की बिल्डिंग गिरने से रिहायशी घरों को भी इसका नतीजा भुगतना पड़ा.
धराशाही हुई बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लौर पर विनीत नाम के शख्स की कैमिस्ट शॉप थी जबकि पहली मंजिल पर एडवोकेट दीपक का आफिस था, जबकि दूसरी मंजिल पर एक कमरा बना हुआ था. शोरुम में चल रही कैमिस्ट शॉप के मालिक विनित ने बताया कि उनका करीब 35 लाख रुपए का नुकसान हो गया है. जैसे ही तीन फुट का गैप खत्म हुआ तो जमीन धंसने लगी और धीरे-धीरे दीवारों में दरारें शुरु हुई और खिडक़ी-दरवाजों के कांच टूटने शुरु हो गए. आवाजें सुनकर शोरुम के बाहर सडक़ पर लोगों की भीड़ लग गई.
सड़क को दोनों ओर से रस्सी लगाकर ब्लॉक कर दिया गया. सूचना मिलकर नगर काउंसिल के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. वहीं बिल्डिंग गिरने से पहले पावरकॉम की टीम को बुलाकर एरिया की बिजली सप्लाई बंद करवाई गई.
वहीं अधिकारी का कहना था कि पांच दिन पहले ही इसका नक्शा पास किया गया था, जोकि रेजीडेंशियल है. उनकी ओर से बेसमेंट की कोई मंजूरी नहीं दी गई है. ऑनर को बुलाकर पूछताछ की जाएगी कि बेसमेंट किस लिए लिए खोदा गया था.