फिरोजपुर. पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार साजिश रच रहा है. हिंदुस्तान में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है. देश को दहलाने की नापाक ख्वाहिश पाले बैठा है. लेकिन सीमा पर तैनात हमारे जवान उसकी हर गुस्ताखी का मुक्कमल जवाब दे रहे हैं. (Photo: News18)
BSF के जवानों ने 3 AK -47 हथियारों सहित उसके 6 मैगजीन को किया बरामद. वहीं 2 M-16 राइफल्स सहित उसके 4 मैगजीन को जब्त किया. (Photo: News18)
BSF ने भारत -पाकिस्तान के सीमावर्ती अबोहर इलाका, जो पंजाब के फिरोजपुर में ये कार्रवाई की है. इतने बड़े हथियारों के जखीरे को जप्त करने के बाद स्थानीय पुलिस को भी BSF के द्वारा सूचना दी गई.(Photo: News18)
अब बीएसएफ और पुलिस ये जानने में जुटी है कि ये हथियार यहां किसने पहुंचाए और इनको यहां पर लाने का मकसद क्या था. आखिर ये साजिश किसने रची और इसके पीछे का मकसद क्या था.(Photo: News18)
स्थानीय पुलिस और BSF की टीम आगे की तफ्तीश के दौरान इतने बड़े हथियारों के जखीरे के जमा होने की वजह कर तलाश रही है. (Photo: News18)