मोहाली. गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज में कार्यारत नर्सिंग ऑफिसर ने पंजाब पुलिस में तैनात अपने कांस्टेबल पति तरनजीत सिंह पर उसे तालाक दिए बिना दूसरी महिला के साथ होटल के कमरे में रंगे हाथों पकड़ा, जिस कारण मामला थाने पहुंचा. लेकिन थाने के बाहर उस समय जमकर हंगामा हुआ जब महिला ने थाने से भागने का प्रयास किया और उसे तरनजीत कौर की पत्नी के परिजनों ने भागकर पकड़ लिया. (Photo: News18)
उसने आरोप लगाया कि जब वह गर्भवति हुई तो उसे लिंग जांच करवाने के लिए ससुराल वालों ने दवाब बनाया, जिसका उसके पास लिखित सबूत है. वहीं उसने आरोप लगाया कि उसका पति उसे बिना तालाक दिए कहीं ओर रह रहा है. उसने अपने पति को कई बार एक महिला के साथ देखा. रविवार को उसने अपने पति को मोहाली एक होटल के कमरे में महिला साथी के साथ रंगे हाथों पकड़ा. (Photo: News18)
सुबह देखे गए इन सपनों को किसी के साथ ना करें साझा, हो सकती है धन हानि
PM मोदी और CM योगी की कलाई के लिए जौनपुर की छात्राओं ने भेजे रक्षासूत्र, देखें तस्वीरें
सोनाली बेंद्रे का बॉडी शेमिंग पर शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'कहा जाता था- बहुत पतली हो, इसलिए...'
Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि, साथ दिखे नागा चैतन्य