हरियाणा में बीजेपी-जेजेपीकी मिलीजुली सरकार (Coalition Government) का मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) हो चुका है. अब सवाल उठ रहा है जिन 10 विधायकों को मंत्री बनाया गया है उन्हें कौन-कौन से मंत्रालय दिए जाएंगे. कैबिनेट मंत्री अनिल विज को इस बार शिक्षा, फॉरेस्ट और टूरिज्म मंत्रालय मिलेगा. बता दें कि उन्हें पिछली सरकार में खेल और स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था.
कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल को अपना पुराना मंत्रालय जनस्वास्थ्य मंत्रालय दिया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की इससे पहले की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं और 62 साल के हैं. 25 जुलाई 2015 को पहली बार खट्टर सरकार में मंत्री बने थे.
कैबिनेट मंत्री मूलचंद की बात करे तो उन्हें सहकारिता मंत्रालय दिया जाएगा. मूलचंद बल्लभगढ़ से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. इस चुनाव में जीत से पहले बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य थे.
वहीं कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर को इस बार परिवहन मंत्रालय मिलेगा. पिछली सरकार में वो विधानसभा स्पीकर थे. इससे पहले कृष्ण लाल पंवार हरियाणा के परिवहन मंत्री थे, लेकिन वो इस बार चुनाव हार गए.
कैबिनेट मंत्री जे पी दलाल को सिंचाई मंत्रालय मिलेगा. जेपी दलाल भिवानी जिले के लोहारू विधानसभा सीट से जीते जे पी दलाल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. बीजेपी के मुखर वक्ताओं में गिने जाते हैं.
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ओमप्रकाश यादव कृषि मंत्री बनेंगे. नारनौल से दूसरी बार विधायक बने ओम प्रकाश यादव ने भी पहली बार मंत्री पद की शपथ ली है.
एक महिला विधायक को भी हरियाणा मंत्रालय में जगह मिली है. कमलेश ढांडा को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार मिलेगा. वो कलायत विधानसभा सीट से कांग्रेस के जय प्रकाश को हराकर विधायक बनी हैं.
पूर्व हॉकी प्लेयर और राज्य मंत्री संदीप सिंह को खेल मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार मिलेगा. वहीं गृह,स्वास्थ्य, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और वित्त मंत्रालय मुख्यमंत्री खुद के पास रखेंगे.