मोहाली जिले के लालड़ू में बुधवार को एक्साइज विभाग के साथ- साथ पंजाब की स्पेशल मोबाइल विंग के आला अधिकार्यो ने बाहार से बंद फैक्ट्री में छापमारी की तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए. दरअसल अंदर अवैध रूप से शारब बनाने का पूरा प्लांट लगया हुआ था.
शराब के डुप्लीकेट लेबल, शराब के बड़े-बड़े टैंकर के साथ-साथ शराब बनाने का पूरा सिस्टम इस बंद पड़ी फैक्ट्री में मौजूद था. जानकारी देते हुए आला अधिकरियों ने बताया की उन्हें गुप्त सुचना मिली थी की इस फैक्ट्री में अवैध रुप से शराब बना कर सप्लाई की जा रही है.
अधिकारियों ने एक टीम बनाकर यहां छापेमारी की. हालंकि फैक्ट्री के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था लेकिन भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने का सामान बरामद कर लिया है.
बॉटलिंग के साथ-साथ लेबल और सिलिंडर, शराब से बने टैंकर और बोतल बरमाद हुई हैं. हालंकि देसी शराब की डुप्लीकेट यहां बनाई जा रही थी. इसमें मालवा, ख़ासा, डॉलर जैसे देसी शराब की डुप्लीकेट बनाई जा रही थी.
वहीं ओरिजनल देसी शराब के मालिकों को भी बुला कर इस शराब को चेक करवाया गया जिन्होंने बताया की यह हू-ब-हू हमारी ब्रांड की नकली शराब बनाई जा रही थी, लेकिन यह शराब जानलेवा है.
कैसा है जादू की छड़ी लिये ट्रंप का गोल्डन स्टैचू, जिसके लिए फैन्स हुए क्रेज़ी
जब घायल बच्ची को देख केंद्रीय मंत्री ने रुकवाया काफिला, मदद की
PICS: रवि दुबे और सरगुन मेहता का ऐसा है आलीशान घर, मुंबई की शाम का दिखता है अद्भुत नजारा
Vastu Tips: कर्ज से मिलेगा छुटकारा और आएगा धन, घर में करें ये जरूरी बदलाव