Home / Photo Gallery / haryana /PHOTOS: BMW कार सवार महिला ने सड़क पार कर रहे शख्स को मारी टक्कर, मौत

PHOTOS: BMW कार सवार महिला ने सड़क पार कर रहे शख्स को मारी टक्कर, मौत

चंडीगढ़ में तेज रफ्तार (High Speed) से BMW चला रही महिला ने डिवाइडर पार कर रहे शख्‍स को टक्‍कर मारी दी और मौके से फरार हो गई. जांच में यह कार किसी कर्नल के नाम पर होने की बात सामने आई है.

01

सिटी ब्यूटीफुल की 40/55 सेक्टर की डिवाइडिंग रोड पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. यहां एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार महिला ने सड़क पार रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पार कर रहा व्यक्ति हवा में 15 फीट ऊपर उछलकर गिर गया.

02

टक्कर लगते ही कार चालक महिला को डेढ़ किलोमीटर बाद लोगों ने पीछा कर पकड़ा और लोगों ने मामले की सूचना पुलिस दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला चालक को राउंडअप कर लिया. साथ ही सड़क पर लहुलूहान हालत में ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहे व्यक्ति को सेक्टर-16 स्थित जीएमएसएच में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया.

03

डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं महिला चालक की मोहाली के सेक्टर-121 निवासी प्रभनूर के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचे सेक्टर-39 के थाना अमनजोत सिंह ने बीएमडब्ल्यू कार को कब्जे में लिया और महिला को राउंडअप कर थाने ले गए.

04

घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी सेक्टर-56 निवासी आशीष ने बताया कि वह अपना काम करके घर जा रहा था. जैसे ही सेक्टर-41 की चौक पर पहुंचा कि पीछे से तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार मौके से फरार हो गई.

05

इस दौरान शोर शराबा के बाद लोगों ने उसका पीछा कर करीब डेढ़ किलोमीटर सेक्टर-56 चौक पर काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में सेक्टर-39 थाना पुलिस जांच कर रही है. ये कार किसी कर्नल के नाम पर है. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है.

  • 05

    PHOTOS: BMW कार सवार महिला ने सड़क पार कर रहे शख्स को मारी टक्कर, मौत

    सिटी ब्यूटीफुल की 40/55 सेक्टर की डिवाइडिंग रोड पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. यहां एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार महिला ने सड़क पार रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पार कर रहा व्यक्ति हवा में 15 फीट ऊपर उछलकर गिर गया.

    MORE
    GALLERIES