न्यूटन फिल्म सिस्टम को बदलने और सभी को ईमानदारी से अपना काम करने का संदेश देती है, यह कहना है बॉलीवुड एक्टर राज कुमार राव का जो न्यूटन फिल्म में न्यूटन का किरदार निभा रहे हैं. राज कुमार राव ने कहा कि इस फिल्म का विषय अलग है जो सबको वास्तविक्ता से जोड़ता है.
बॉलीवुड अभिनेता राज कुमार राव ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रेस प्रेस कोन्फ्रैस की. राव ने कहा कि इस फिल्म का विषय अलग है जो सबको वास्तविक्ता से जोड़ता है. यह फिल्म सिस्टम को चरित्रार्थ करती है.
इसके अलावा राज कुमार राव ने हरियाणा की फिल्म पॉलिसी के बारे में कहा कि फिल्म पॉलिसी बनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री और हरियाणा सरकार दोनों को ही फायदा होगा, जिससे फिल्मों की शुटिंग हरियाणा में होने से हरियाणा की संस्कृति का परिचय दुनिया को होगा, जो बहुत सकारात्मक बात है.
राजकुमार राव ने बताया कि हरियाणा सरकार एक अच्छी फिल्म पॉलिसी बना रही है जिसके लिए मैंने भी सुझाव दिये हैं और जल्द ही फिल्म पॉलिसी की घोषणा होगी.
प्रेस वार्ता में हरियाणा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने फिल्म न्यूटन के बारे में बताते हुए कहा कि न्यूटन बहुत ही अच्छी फिल्म है, सबको यह फिल्म देखनी चाहिए क्योंकि इसमें सिस्टम में रह कर ही सिस्टम को बदलने की एक कहानी दिखाई गई है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नये भर्ती हुए 5 हजार सिपाहियों को यह फिल्म देखने का आग्रह किया है ताकि वे सिस्टम में रहकर ईमानदारी से अपने काम को पूरी सहजता से करें जो लंबे समय में एक अच्छा परिणाम देगा.
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर