चंडीगढ़. पंजाब के बठिंडा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आय़ा है. जिले की कमला नेहरू कॉलोनी में एक युवती और उसके माता-पिता की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. 22 साल के युवक ने हत्या के बाद 5 वीडियो बनाकर लड़की को प्रेमिका बताया और कई आरोप लगाते हुए कहा कि वह उस पर शादी का दबाव बना रही थी. (Photo: News18)
युवक ने आऱोप लगाया की शादी से मना करने पर रेप का केस दर्ज करवाने की धमकी दे रही थी. इसी कारण उसने हत्याएं की हैं. इसके बाद युवक ने अपने घर गांव मानसा खुर्द जाकर खुद को भी गोली मार ली. (Photo: News18)
मृतकों की पहचान चरणजीत सिंह खोखर, पत्नी जसविंदर कौर और बेटी सिमरन कौर के तौर पर हुई है. चरणजीत सिंह को-ऑपरेटिव सोसायटी में सचिव थे. चरणजीत सिंह का बड़ा बेटा मनप्रीत सिंह इंगलैंड में रहता है. (Photo: News18)
वहीं, हत्यारे का नाम युवकरण सिंह है. पुलिस के अनुसार युवकरण रविवार शाम 3 बजे साथियों के साथ बठिंडा पहुंचा था और अकेला ही लड़की के घर गया था. वारदात को अंजाम देने के बाद दोस्तों के साथ वापस मानसा रवाना हो गया. इसी दौरान उसने वीडियो बनाई और सुसाइड से पहले वायरल कर दी. (Photo: News18)
वहीं, घटना के बेखबर युवक के परिवार ने संस्कार भी कर दिया. हत्यारे ने घर पर कहा था वह मिलनी पर जा रहा है. वहीं, वीडियो में हत्यारे ने बताया उसका चचेरा भाई जो दिल्ली अपने दोस्त को छोड़ने गया था, उसकी रिवॉल्वर लॉकर से लेकर चुपचाप लेकर आया था. (Photo: News18)वहीं, घटना के बेखबर युवक के परिवार ने संस्कार भी कर दिया. हत्यारे ने घर पर कहा था वह मिलनी पर जा रहा है. वहीं, वीडियो में हत्यारे ने बताया उसका चचेरा भाई जो दिल्ली अपने दोस्त को छोड़ने गया था, उसकी रिवॉल्वर लॉकर से लेकर चुपचाप लेकर आया था. (Photo: News18)