चरखी दादरी जिले के गांव रूदड़ोल व रामबास के समीप अल सुबह तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सीधे पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार भिवानी के गांव कितलाना निवासी दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.
वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि भिवानी जिले के गांव कितलाना निवासी चार युवक स्विफ्ट कार में सवार होकर गांव रूदड़ोल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. रविवार अल सुबह चारों साथी कार से वापिस गांव की ओर लौट रहे थे तो गांव रामबास के समीप आवारा पशु आने के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे पेड़ से जा टकराई.
Giorgia Andriani New Photo: ह्वाइट आउट में कयामत ढा रही हैं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, देखिए
क्यों तैरती है बर्फ? समुद्र की 1 बूंद में होते हैं कितने कीटाणु? नहीं जानते होंगे पानी से जुड़े सवालों के जवाब
Success Story: ब्यूटी क्वीन से बनीं सरकारी अफसर, IFS ऐश्वर्या श्योराण ने ऐसे पूरा किया अपना सपना
स्वतंत्रता दिवस की PHOTOS शेयर कर मशहूर एक्ट्रेस ने फैंस को दिया इंसानियत का मैसेज, धर्म का जिक्र कर कहा...