फरीदाबाद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसमें होंडा अमेज़ कार ने सड़क के किनारे झुग्गी में सो रहे नाना और 5 वर्षीय नाती को कुचल डाला. इस हादसे में नाना और नाती दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद झुग्गियों में कोहराम मच गया और मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार तीनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बता दें कि शनिवार को को सुबह एक कार बेकाबू होकर सेक्टर 18 स्थित बाईपास की झुग्गी में घुस गई. कार की चपेट में आकर झुग्गी में सो रहे रमेश और उसके 5 वर्षीय नाती विहान की मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे के बाद झुग्गियों में कोहराम मच गया और लोगों ने कार में सवार तीन युवकों को काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जांच अधिकारी के अनुसार आज सुबह तीन युवक अपनी होंडा गाड़ी में सेक्टर 16 से सेक्टर 28 की तरफ जा रहे थे.
इसी दौरान बेकाबू गाड़ी एक झुग्गी में घुस गई और वहां सो रहे 5 साल के बच्चे समेत एक व्यक्ति की मौत हो गई. जांच अधिकारी ने बताया कि इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी युवकों का मेडिकल करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जांच अधिकारी का कहना था कि इस बात की जांच की जा रही है कि आखिरकार यह कार झुग्गी में कैसे घुसी और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं या युवक नाबालिग तो नहीं.
हरियाणा: नहीं मान रहे किसान, अब चरखी दादरी में सब्जी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर
PHOTOS: श्रद्धा कपूर ने बर्थडे पर मांगा शक्ति कपूर से खास गिफ्ट, डैड ने की बेटी की तारीफ
Ayesha Suicide Case: कौन है आरिफ खान? जिससे आयशा ने मरने से पहले किया प्यार का इज़हार
'बालिका वधु' फेम Avika Gor के सिजलिंग लुक ने उड़ा दिए सबके होश, लेटेस्ट PICS देख पहचान नहीं पाए लोग