सचिन जम्मू के कुपवाड़ा में तैनात थे. सचिन डागर साल 2015 मैं भारतीय सेना की आरआर बटालियन में भर्ती हुए. सचिन के बड़े भाई नितिन डागर भी फौज में ही कार्यरत है. वहीं उनके पिता हवा सिंह गांव में खेती-बाड़ी करते हैं. मां वीणा घरेलू काम का संभालती है. पिता ने बताया कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है.
पिता ने बताया कि दिसंबर में अपनी बहन की शादी में सचिन घर पर आया था. 3 जनवरी को वह वापस अपनी ड्यूटी पर चला गया. शहादत के एक दिन पहले उसने अपनी मां से वीडियो कॉल करके काफी देर बाद की थी. शाहिद सचिन के अध्यापक ने बताया कि सचिन काफी होशियार छात्र था. सेना में जाने के लिए शुरू से ही उसके हौसले बुलंद थे.
Cannes की रेड कार्पेट से दूर नीले आसमान तले बालिका वधु फेम Avika Gor ने ग्लैमरस लुक से मचाया तहलका, देखें PICS
'अनुपमा' रियल लाइफ 'अनुज कपाड़िया' के साथ आईं नजर, देखें रूपाली गांगुली की हसबैंड के साथ प्यारी PHOTOS
विश्व कछुआ दिवस : क्या होती है इनकी स्पीड, किस रफ्तार से भागते हैं
छक्के छुड़ाने आ रही है चीते सी ताकत वाली Triumph Tiger 1200 मोटरसाइकिल