वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भडाना भी उनसे समर्थन लेने के लिए पहुंच गए. वहीं ललित नागर के कार्यकर्ताओं ने भी अपना गुस्सा जाहिर करत हुए टिकट कटने के बाद अपने घरों में तीन दिनों तक चुल्हा ना जलने की बात भी कही. वहीं ललित नागर ने जैसे माइक हाथ में लेकर बोलना शुरू किया तो उनकी आखों से आंसुओं की धारा बह निकली.
लेकिन उन्होंने उनसे कह दिया था कि वे बीजेपी पार्टी विधायक का पद इसी बात पर छोडकर आए है कि उनको फरीदाबाद से लेाकसभा का चुनाव लड़ना हैय इसलिए उनको कुछ समय दे दो. उसके बाद ही वे चुनाव के लिए सामने आएंगे और आलाकमान ने जो फैसला लिया. उसमें उनको टिकट दिया गया है. ये पार्टी का फैसला है उसमे उनका कोई दोष नहीं है.
French Open: 20 साल की खिलाड़ी से हारीं 4 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका, पहले ही राउंड में थमा सफर
माधुरी दीक्षित ने ठुकराए जिन सुपरहिट फिल्मों के Offer, उन फिल्मों ने चमकाई दूसरी एक्ट्रेसेस की किस्मत
उत्तराखंड: पहली बार माउंट दुर्गा कोट फतह करने में कामयाब हुई भारतीय सेना, देखें फोटो
सारा अली खान ब्रिटेन की सड़कों पर दिखीं घूमती, लाइफ का यूं उठाया आनंद- देखें PHOTOS