फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) जिले के एनआईटी क्षेत्र से सास बहू के रिश्ते को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बहू ने प्राॅपर्टी (Property) के लिये अपनी सास को घर में बंद किया हुआ था और उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थी, जिसकी गुप्त सूचना पर महिला आयोग की सदस्य रेनू भटिया पुलिस के साथ उस घर में गई. जहां उन्होंने बुजुर्ग महिला को बेहद ही गंभीर हालत में बेसुध पाया. पीडित बुजुर्ग महिला को आनन फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां कई डॉक्टरों की टीमें उनका उपचार कर रही हैं.
बता दें कि सास बहू में नोंक-झोंक की खबरें जरूर सुनने को मिलती है मगर ये नोंक-झोंक भरी तकरार ऐसा रूप भी ले सकती है ऐसा पहली बार देखा गया है. मामला फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र का हैं जहां एक लालची बहू ने प्राॅपर्टी के लालच में अपनी सास को इस कदर प्रताड़ित किया है कि बुजुर्ग महिला बेसुध ही हो गई है. बुजुर्ग महिला का इकलोता बेटा करीब एक साल पहले उसे छोड़कर इस दुनिया से चला गया, जिसके गम के बादल अभी छटे नहीं थे कि बहू गमों का पहाड लेकर टूट पड़ी और सिर्फ प्राॅपर्टी के लिये इस बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
महिला आयोग की सदस्य रेनू भटिया के मुताबिक उन्हें गुप्त जानकारी मिली कि एक बुजुर्ग महिला को उनकी बहु हद पार करके प्रताड़ित कर रही है जिसकी बजह से उनकी हालत गंभीर है. जिस सूचना पर पहले रेनू भाटिया ने 2 दिनों तक रैकी की और पूरे मामले की असलीयत जानी और फिर पुलिस कर्मियों के साथ घर में घुस गईं. जहां बुजुर्ग महिला की हालत देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. बेसुध पडी हुई बुजुर्ग महिला की देखभाल के लिये घर में एक छोटे पोते के सिवा कोई नहीं था.
आनन फानन में पीड़ित महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां महिला से बात करने की कोशिश भी गई मगर पिछले कई दिनों से प्रताड़ित हो रही महिला कुछ भी बोलने की हालत में नहीं दिखी. महिला आयोग की सदस्य रेनू भटिया ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि पीड़ित महिला की बहू प्राॅपर्टी के लिये अपनी सास को धीरे-धीरे मौत के मुंह में धकेल रही थी. इतना ही नहीं इस पीडित महिला की 3 बेटियां भी हैं. मगर बहू ने उनका घर पर आना जाना बंद किया हुआ है.
अगर कोई बेटी घर आती है तो उनके पति के ऊपर गंभीर घिनौने आरोप लगा दिये जाते हैं. इतना ही नहीं बहू ने अपनी ही 9 साल की बेटी के साथ नंनदोई द्वारा छेडखानी करने का आरोप भी लगाया हुआ है. इन सभी मामलों की अब गहनता से जांच करवाई जायेगी और बुजुर्ग महिला के बयानों के बाद आरोपी बहू के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी. वहीं पीडित बुजुर्ग महिला की बेटियों ने बताया कि वो अपनी मां को अपने साथ रखना चाहते हैं. उन्हें अपनी भाभी पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं हैं वो अपने फायदे के लिये कुछ भी कर सकती है.