राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक ऑटो चालक ने किया ऐसा कारनामा किया है जिसे देखकर सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं. ऑटो चालक ने अपने ऑटो के अन्दर बाहर ग्रीन घास लगाकर और पेड़ पौधे लगाकर अलग लुक दिया है. इस लुक को देखकर सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं तो वही उनका ऑटो सवारियों की पहली पसंद बन गया है. (अनिल राठी की रिपोर्ट)
ऑटो चालक अनुज ने बताया कि हरियाणा सरकार फरीदाबाद को नहीं पूरे प्रदेश को पॉल्यूशन फ्री करना चाहती है, सरकार जगह-जगह पेड़ पौधे लगा रही है, लोगों को समझा रही है शहर को पॉल्यूशन करने का काम केवल सरकार का नहीं है, लोगों को भी इसमें सहयोग देना चाहिए. इसी सोच के साथ उन्होंने अपने ऑटो से इसकी शुरुआत की है.
उन्होंने बताया की सवारी का किराया आम ऑटो के बराबर ही लिया जाता है और दूसरा फायदा उन्होंने बताया कि यदि किसी सवारी का सामान गलती से उनकी ऑटो में छूट जाए तो सवारी को टेंशन नहीं होती. क्योंकि उनका ऑटो फरीदाबाद में एकमात्र ऐसा फोटो है जो अलग लुक देता है. इसलिए उनकी ऑटो को पहचानने में कोई देर नहीं होती.
Celeb Education: राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, इस कॉलेज से की पढ़ाई
Giorgia Andriani New Photo: ह्वाइट आउट में कयामत ढा रही हैं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, देखिए
क्यों तैरती है बर्फ? समुद्र की 1 बूंद में होते हैं कितने कीटाणु? नहीं जानते होंगे पानी से जुड़े सवालों के जवाब
Success Story: ब्यूटी क्वीन से बनीं सरकारी अफसर, IFS ऐश्वर्या श्योराण ने ऐसे पूरा किया अपना सपना