फतेहाबाद के बड़ोपल धांगड़ गांव के पास एनएच-9 पर अचानक नील गाय सामने आने से एक लग्जरी कार असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई. पेड़ से टकराने के बाद कार में अचानक आग लग गई.
2/ 5
ये कार हिसार के एक बिजनेसमैन की बताई जा रही है. कार सवार शख्स फतेहाबाद से हिसार की तरफ जा रहा था. पेड़ से टकराने के बाद कार धू-धू कर जलती रही.
विज्ञापन
3/ 5
गनीमत रही की कार में आग लगने से पहले कार सवार बिजनेसमैन बाहर निकल आया और अपनी जान बचाई.
4/ 5
मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना फायर ब्रिगड विभाग और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
5/ 5
आग लगने से कार जलकर खाक हो गई. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.