दरअसल शिक्षा विभाग ने गांव ढाणी लालवास में सन 1995 में प्राथमिक स्कूल बनाया था जो कि अब किसी तबेले में तबदील हो गया है. स्कूल में बने कमरों में बच्चों की बजाए भूसा भरा पड़ा है. इतना ही नहीं इन कमरों मे भूसा रखने के लिए ग्रामीणों को बाकायदा नंबर लगा हुआ है कि कौन कब इन कमरों में अपना तूड़ा रखेगा.
हालत यह हो गई कि स्कूल पर ताला लटक गया और ग्रामीणों ने स्कूल में बने कमरों को भूसा रखने का गोदाम बना लिया. जब इस मामले शिक्षा विभाग कें अधिकारियों से बातचीत की गई तो हैरानीजनक जवाब मिला कि उन्हें स्कूल के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है, विभाग के पास पर्याप्त शिक्षक, स्कूल क्यूं बंद हुआ इसकी जानकारी जुटाएंगे.
Las Vegas में Rashami Desai ने ढाया खूबसूरती का कहर, एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक से नहीं हट रही फैंस की नजर
41 साल की Shweta Tiwari को फैन ने बताया 23 साल की लड़की, एक्ट्रेस को मिला शादी का प्रपोजल
हर हफ्ते दुल्हन बनकर तैयार होती है महिला, 16 साल से चल रहा है अजीबोगरीब सिलसिला !
Monalisa की लेटेस्ट फोटोज आपने मिस तो नहीं की? व्हाइट ड्रेस में दिखाया ग्लैमरस लुक, किया 'Dhappa'