सोनाली की मां संतोष देवी ने कहा कि उनकी बेटी पिछले कई महीनों से घुट-घुटकर जी रही थी. पीए सुधीर सांगवान ने उनकी बेटी के साथ घिनौना षड्यंत्र रचकर उसे मौत की नींद सुला दिया. भगवान ऐसे व्यक्ति को कभी भी चैन की नींद नहीं सोने देगा. वहीं, ग्रामीणों ने सोनाली की मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग है.
बता दें कि टिकटॉक से मशहूर हुईं 42 वर्षीय सोनाली फोगाट की इस हफ्ते की शुरुआत में गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, ‘कर्लीज’ रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स और कथित ड्रग तस्कर रामा उर्फ रामदास मांडरेकर और दत्ताप्रसाद गाओनकर शामिल हैं.
फैंस दिल पर रख लें पत्थर, वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगी टक्कर ?
Border Gavaskar Trophy में सचिन को पछाड़ अब चेतेश्वर पुजारा के निशाने पर विराट? यहां देखें रिकॉर्ड्स
WTC final: भारत का फाइनल में पहुंचना सपने जैसा! 2 जीत से नहीं चलेगा काम, अहमदाबाद में तो...
कियारा आडवाणी चाहती हैं जुड़वा बच्चे? बताया लड़का चाहिए या लड़की, इस वजह से होना चाहती हैं प्रेग्नेंट