Home / Photo Gallery / haryana /woman gave birth to 3 children in haryana all three girls are healthy see photos hrrm

हरियाणा में महिला ने एक साथ 3 बेटियों को दिया जन्म, तीनों स्वस्थ, देखें- Photos

डॉक्टर दशमेश ने बताया कि उक्त महिला और उसकी तीनों बच्चियां स्वस्थ हैं. वहीं महिला चिकित्सक शालिनी गर्ग ने बताया कि अधिकांश केसों में 2 से अधिक अगर बच्चे गर्भ में पल रहे होते हैं तो प्रसव के दौरान ऐसी महिलाओं को ऑपरेशन करना पड़ता है.

01

अक्सर देखा जाता है कि ज़ब गर्भ में पल रहे 2 से अधिक बच्चो को महिला जन्म देती है तो ऐसे केसों में ऑपरेशन किया जाता है. फतेहाबाद के रतिया मे पहली बार दशमेश ईएनटी और मेटरनिटी होम अस्पताल में फतेहाबाद के घासवा गांव की महिला जसप्रीत कौर ने नॉर्मल तरीके से 3 बच्चियों को जन्म दिया.

02

अस्पताल के संचालक डॉ दशमेश गर्ग ने बताया कि उक्त महिला को गर्भ का आठवां महीना था और शुक्रवार देर रात को महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो महिला के परिजन उसे उनके अस्पताल लेकर आए.

03

जहां पर महिला चिकित्सक डॉक्टर शालिनी गर्ग ने महिला को ऑपरेशन से बचाते हुए नॉर्मल तरीके से ट्रीटमेंट किया और उक्त महिला की नॉर्मल डिलीवरी से 3 लड़कियां पैदा हुई.

04

डॉक्टर दशमेश ने बताया कि उक्त महिला और उसकी तीनों बच्चियां स्वस्थ हैं. वहीं महिला चिकित्सक शालिनी गर्ग ने बताया कि अधिकांश केसों में 2 से अधिक अगर बच्चे गर्भ में पल रहे होते हैं तो प्रसव के दौरान ऐसी महिलाओं को ऑपरेशन करना पड़ता है.

05

उन्होंने बताया कि बहुत कम केसों में ऐसा देखा जाता है की गर्भ में पल रहे तीन बच्चे सामान्य डिलीवरी से हो. वहीं मेडिकल क्षेत्र में डॉक्टर शालिनी गर्ग की काफी सराहना की जा रही है.

  • 05

    हरियाणा में महिला ने एक साथ 3 बेटियों को दिया जन्म, तीनों स्वस्थ, देखें- Photos

    अक्सर देखा जाता है कि ज़ब गर्भ में पल रहे 2 से अधिक बच्चो को महिला जन्म देती है तो ऐसे केसों में ऑपरेशन किया जाता है. फतेहाबाद के रतिया मे पहली बार दशमेश ईएनटी और मेटरनिटी होम अस्पताल में फतेहाबाद के घासवा गांव की महिला जसप्रीत कौर ने नॉर्मल तरीके से 3 बच्चियों को जन्म दिया.

    MORE
    GALLERIES