हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक बार फिर दागी नेताओं की पूरी जमात राजनीतिक जंग में अपनी किस्मत आजमा रही है. आइए ADR की रिपोर्ट के मुताबिक जानते हैं किस पार्टी ने उतारे सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशी और कितनों पर गंभीर मामले दर्ज हैं.
2014 के विधानसभा चुनाव में जहां कुल प्रत्याशियों में 7% दागी थे. वहीं इस बार इनका संख्या बढ़कर 10% हो गई है.
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक सभी प्रमुख पार्टियों में से सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशियों को टिकट कांग्रेस ने दी है. उन्होंने कुल 13 दागियों को उतारा है. इनमें से 08 दागियों पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं. कांग्रेस के बाद बसपा और AAP का नाम है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 117 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज है. इनमें से 70 ऐसे हैं जिन पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है. पार्टियों से इतर 29 निर्दलीय दागी भी मैदान में हैं.
चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में 5 ऐसे हैं जिन पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का मामला दर्ज है. इनमें से 02 प्रत्याशियों पर रेप जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस