हिसार. दिल्ली-हिसार रोड एयरपोर्ट के पास एक कार से भरे कंटेनर में आग लग गई. आग लगाने से कंटेनर सहित चार गाड़िया जलकर राख हो गए. चालक राजस्थान निवासी शैतान सिंह कंट्रेनर में छह गाड़ियों लेकर आंध्रा प्रदेश से हिसार आया था . जहां दो गाड़ियों को हिसार शोरुम में उतारी और चार KIA गाड़ियों को कंटेनर में लेकर हिसार से बठिंडा जा रहा था.
एयरपोर्ट के पास पहुंचा तो उसने देखा की गाड़ी के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी बढ़ी की उसे बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका.
जानकारी के अनुसार दमकल विभाग को सायं करीब 5 बजे सूचना मिली की एक कंटेनर में अचानक आग लग गई है. गाड़ी चालक शैतान सिंह ने दमकल को फोन कर आग के बारे में सूचित किया.
इसके बाद दमकल केंद्र से गाड़ी मौके पर आग बुझाने पहुंची. आग अधिक देख दमकल की एक के बाद एक कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब एक दर्जन गाड़ियों की मदद से करीब साढ़े 6 बजे आग पर काबू पाया जा सका.
चालक के अनुसार इस दौरान कंटेनर सहित चारों गाड़ियां जलकर राख हो गई. चालक शैतान सिंह ने कहा कि वह 25 फरवरी को आंध्रप्रदेश से 6 KIA गाड़ियों लेकर चला था, जिसमें दो गाड़ियां हिसार और चार गाड़ियां बठिंडा लेकर जानी थी जो जलकर राख हो गई है.
बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और एक्टर विष्णु विशाल जल्द करने जा रहे हैं शादी, जानें पूरी डिटेल
Coronavirus In Gujarat: सूरत में 11 दिन की बच्ची कोरोना संक्रमित, दिये गये रेमडेसिवीर के इंजेक्शन
एलन मस्क की गर्लफ्रेंड ने शेयर की अपनी टॉपलेस PHOTO, पीठ पर बनवाया 'एलियन टैटू'
ब्रूना अब्दुल्लाह ने बोल्ड बिकिनी Pics से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखिए ही देखते PHOTOS VIRAL