दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसानों को समर्थन देने के लिए अहलावत खाप निकल चुकी है. अहलावत खाप के प्रधान जय सिंह अहलावत के नेतृत्व में सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने आंदोलन के लिए कूच कर दिया है.
किसानों के साथ महिलाएं भी इस आंदोलन में शामिल होने जा रही हैं. किसान आंदोलन के समर्थन में महिलाओं का हुजूम पूरी तैयारी के साथ निकला है.
6 महीने के राशन के साथ लंबी तैयारियों के साथ सैकड़ों किसान निकल पड़े हैं. खाप से जुड़े किसान अलग-अलग वाहनों से दिल्ली के लिए निकल पड़े हैं.
अहलावत खाप के अंतर्गत झज्जर जिले में 27 गांव आते हैं. मतलब की काफी ज्यादा तादाद में किसान आंदोलन को समर्थन मिला है.
डीजे की धुन पर किसानों के गाने लगाकर किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच किया है. उनका कहना है जब तक किसानों की मांगे नहीं मानी जाती वो आंदोलन में हिस्सा लेंगे.