सपना चौधरी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों को पसीना बहाना पड़ा.
जींद मे हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा के बेटे के जन्म के उपलक्ष्य में वरदे देवी शिक्षण संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाणावी डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी भी शिरकत करने पहुंची. जैसे ही सपना चौधरी दर्जनों बाउंसरों के साथ स्टेज पर पहुंची तो भीड़ बेकाबू हो गई.
सपना चौधरी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान पुलिस के पसीने छूटे नजर आए.
पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. यहां स्टेज से सपना चौधरी ने दो गानों पर डांस किया. तेरी आंखों का ये काजल गाने पर सपना चौधरी नई लुक में डांस करती नजर आईं. सफेद सूट पहनी सपना चौधरी के ठूमकों का स्टाइल पहले से हटकर था.
सपना चौधरी ने कहा कि वो जमीन से उठकर इस मुकाम तक पहुंची हैं. वो एक दूसरे की कद्र करना जानती हैं. सभी लोगों को परिवार के सदस्य की तरह मानती हैं.
सपना चौधरी ने जब मासूम शर्मा के साथ गाना शुरू किया तो साउंड सिस्टम में खराबी आ गई, जिसके बाद सपना चौधरी ने कहा कि वो खुद एक आफत हैं.
लेकिन सपना चौधरी ने कहा कि उनकी अब सॉलिड बॉडी नहीं रही कोई दूसरा गाना बताओ तो दर्शकों ने आख्यां का काजल की हूटिंग की. फिर सपना चौधरी ने उसी गाने पर डांस किया.
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था