हरियाणा के जींद जिलें में दो भाइयो ने कंधे पर हल लेकर पैदल यात्रा शुरू की है. ख़ास बात यह है कि दोनों बेटो को आशीर्वाद देकर खुद उनकी माँ ने रवाना किया है.
मां ने दोनों बेटो को आशीर्वाद देते हुए कहा की जीतकर ही वापस आना है. दोनों बेटो ने भी माँ को जीत का भरोसा दिलाया है.
सुमित्रा देवी ने बताया की वो किसान परिवार से हैं. वह तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं. उन्होंने अपने दोनों बेटों को कानून रद्द करवाने और किसानों की मदद के लिए दिल्ली बॉर्डर पर भी भेजा है.
पैदल ही कंधे पर हल लेकर निकल रहे दोनों बेटों ने बताया की वो कानून रद्द करवाकर ही वापस आएंगे. हम सरकार बना सकते हैं, तो गिरा भी सकते हैं.
उन्होंने कहा कि हमने पैदल यात्रा इसलिए भी शुरू की है, ताकि प्रदेश के अन्य युवाओं को प्रेरणा मिले और वो किसानों के हक के लिए आगे आएं.
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय