हरियाणा के कैथल जिले में धुंध के कारण शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गांव ग्योंग के पास जयपुर से चंडीगढ़ जा रही बस सड़क किनारे खड़े ट्राले से जा टकराई.
बता दें कि राजस्थान की एक प्राइवेट स्लीपर बस चंडीगढ़ जा रही थी जो सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकरा गई. हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ. हादसे में बस चालक मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई है.
वहीं बस में सवार 16 सवारियां घायल हो गईं, जिनमें से चार को हालत नाजुक होने के चलते PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखा दिया है.
पुलिस की मानें तो ये हादास धुंध के कारण हुआ. सुबह के समय धुंध अधिक होने के कारण बस चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्राला नहीं दिखा जिससे बस की उससे टक्कर हो गई
पहली बार इतनी बोल्ड नजर आईं शाहिद कपूर की पत्नी, वायरल हुईं मीरा राजपूत की ये PICS
19 जनवरी : 55 साल पहले देश को मिली पहली और इकलौती महिला पीएम
पुण्यतिथिः विवाद कहें या साज़िश! 6 थ्योरीज़ कि कैसे पहेली बन गई ओशो की मौत?
Happy Birthday Varun Tej: 10 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग, ऐसा है वरुण तेज का फिल्मी सफर!