हरियाणा में करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या बड़ी संख्या में विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है. आइए जानते हैं ऐसे पांच विधायकों के बारे में जो दोबारा चुनाव मैदान में हैं और उनकी संपत्ति में कई गुना का इजाफा हुआ है.
भाजपा के विधायक और खट्टर सरकार में मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु की संपत्ति में बीते पांच साल में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. 77 करोड़ से बढ़कर उनकी संपत्ति 177 करोड़ रुपए हो गई है. ये इजाफा 120% से ज्यादा है.
बतौर विधायक सबसे ज्यादा संपत्ति बढ़ने वाली लिस्ट में दूसरा नाम नैना सिंह का है. वो जननायक जनता पार्टी की टिकट पर बाढड़ा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उनकी संपत्ति 2014 में 60 करोड़ से ज्यादा था. जो 2019 में बढ़कर 91 करोड़ रुपए हो गई है. ये इजाफा 52% है.
हरियाणा जनहित कांग्रेस का विलय कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में पहुंचे कुलदीप बिश्नोई की संपत्ति में भी बीते 5 सालों में काफी इजाफा हुआ है. उनकी संपत्ति 80 करोड़ से बढ़कर 105 करोड़ रुपए हो गई है. उनकी संपत्ति में पांच सालों के दौरान 32% रहा.
अभय चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर ऐलनाबाद सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. पांच साल पहले 2014 में उनकी संपत्ति 43 करोड़ थी, जो 2019 में बढ़कर 66 करोड़ रुपए हो गई. उनकी कुल संपत्ति में 54% का इजाफा रहा.
कांग्रेस के टिकट पर कैथल सीट से चुनाव लड़ रहे रणदीप सुरजेवाला की 2014 में कुल संपत्ति 4 करोड़ रुपए थी. जो 2019 में बढ़कर 12 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई. उनकी संपत्ति में कुल 173% का इजाफा दर्ज किया गया है.