सिरसा. किसानी रंग में रंगी एक बारात सिरसा के भावदीन टोल प्लाजा पहुंची. जहां किसान एकता का अनूठा संदेश दिया गया. बारात में शामिल बारातियों ने किसान एकता के बैच लगाए हुए थे और गाडिय़ों पर किसान एकता के झंडे लगाए हुए थे. बारात ने नाच गाकर किसान एकता जिंदाबाद का संदेश भी दिया.
दरअसल रामपुरा ढाणी के रहने वाले नारायणदास का परिवार एक किसानी परिवार है। उसके पुत्र सुखविंद्र कंबोज की शादी सिरसा की रहने वाली सिमरन से तय हुई. शादी सिरसा के एक निजी पैलेस में होगी और इस दौरान परिवार ने सोचा कि क्यों न बारात को किसानी रंग देकर पैलेस तक ले जाया जाए. इससे लोगों में किसान का संदेश जाएगा.
दूल्हे सुखविंद्र कंबोज ने कहा कि मेरा परिवार किसानी परिवार है और हमने किसान एकता के संदेश के साथ बारात ले जाने का सोचा. हम सभी एक है और किसान आंदोलन में जीत हमारी होगी.
दूल्हे के पिता ने कहा कि हमारे पास हमारी जमीन के अलावा कुछ नहीं है और मोदी सरकार को हम अपनी जमीन छीनने नहीं देंगे.
आंदोलन में बैठे किसानों ने कहा कि हमें खुशी है कि लोगों में किसान आंदोलन को लेकर जागरूकता आ रही है. आज भावदीन टोल प्लाजा से बारात किसानी आंदोलन में गई है, अच्छा प्रयास है. हमे विश्वास है कि सरकार झुकेगी.
दिव्यंका से लेकर रणविजय तक, इन स्टार्स ने रिएलिटी शोज से टीवी की दुनिया में रखा था कदम
आलिया भट्ट ही नहीं, शनाया से जाह्नवी कपूर सहित इन 9 अभिनेत्रियों का बिकिनी अवतार हुआ वायरल
Explained: क्या है चेहरे का वो संक्रमण, जो मास्क के कारण हो रहा है?
PHOTOS : अली गोनी के साथ जैस्मीन भसीन दुबई में कर रहीं सैर, फैंस बोले- अब शादी कर लो...