हरियाणा के कैथल में शनिवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब निर्माणाधीन हाईवे का एक पुल गिर पड़ा. पुलिस के मुताबिक ये हादसा पिलर टूटने की वजह से हुआ. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
बता दें कि कैथल के गांव डुल्यानी के पास लिंक रोड के ऊपर से गुजरने वाला 152D हाइवे का निर्माणाधीन पुल गिर गया. नारनौल से चंडीगढ़ के लिए एक नया हाइवे 152D का काम चल रहा है और डुल्यानी से टयोंठा गांव के लिए जाने वाले रास्ते के ऊपर से गुजरने वाला पुल पिलर के टूटने से गिर गया.
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही पिलरों पर स्लीपर रखे गए थे, जिसके बाद आज शाम को बीच वाले पिलर टूट गए और पूरा पुल गिर गया.
अगर ये पुल शुरू होने के बाद गिरता तो हादसा बड़ा हो सकता था. अब निर्माण सामग्री में कोई खोट था या फिर इंजीनियर का कोई फॉल्ट था ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
बता दें कि नारनौल से चंडीगढ़ के लिए 152D हाईवे बन रहा है. इस मार्ग के बीच में पड़ने वाले पुल का काम जोर-शोर से चल रहा है.
नंबर 1 वनडे बल्लेबाज पर ही नहीं रुकना चाहते बाबर आजम, करना चाहते हैं कुछ और हासिल
अंकिता लोखंडे की ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन लुक में PHOTOS वायरल, फैंस ने कहा- 'हमारा चांद'
PICS: दिशा पटानी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, एक बार फिर उनके बोल्ड लुक पर फिदा हुए लोग
PHOTOS: प्रियंका चोपड़ा ने BAFTA में पहनी थी महंगी पिंक जैकेट, अब हुआ ड्रेस की कीमत का खुलासा