अमित तंवर (Amit Tanwar) ने सरकार और अधिकारियों से गुजारिश की कि अगर सही ढंग से योजनाओं को अमल में लाया जाए तो ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. काफी प्रतिभाएं आगे आकर देश को अनेक मेडल दिला सकती हैं.
गुरुग्राम. गांव की गलियों से निकलकर नौजवान खिलाड़ी अमित तंवर ने मुंबई में आयोजित आईएचएफएफ शेरु क्लासिक (एमएच ओलंपिया) प्रतियोगिता में विदेशी खिलाड़ियों को हराकर हरियाणा का परचम लहरा दिया. अमित तंवर ने दो गोल्ड व 2 सिल्वर मेडल अपने नाम किए
अमित तंवर को स्ट्रांग मैन के अवार्ड से नवाजा गया. मुंबई में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कनाडा, नाइजीरिया अन्य देशों के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था. नौजवान खिलाड़ी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर युवा को अपना एक टारगेट फिक्स करना चाहिए. उसी के आधार पर अपनी तैयारी करते रहना चाहिए. तभी कामयाबी उनके कदम चूमती है.
इस कामयाबी पर अमित तंवर व उसके साथियों का सोहना इलाके में पहुंचने पर गांव के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया. प्रतियोगिता में अमित तंवर ने लॉंग प्रेस एंड होल्ड में एक-एक गोल्ड, मोंसटर डबल डेड लिफ्ट में एक-एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया.
अमित तंवर ने बताया कि बचपन से ही उसे गांव के खेतों में जाकर बड़े-बड़े पत्थर उठाकर व कंक्रीट के बने डंबलो से अपनी प्रैक्टिस करता था. हालांकि सुविधाओं के अभाव से उसकी तैयारियों में काफी कमी रह जाती थी.
अमित तंवर ने सरकार व अधिकारियों से गुजारिश की कि अगर सही ढंग से योजनाओं को अमल में लाया जाए तो ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. काफी प्रतिभाएं आगे आकर देश को अनेक मेडल दिला सकती हैं.
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही