हरियाणा के जिले करनाल में सेक्टर-12 स्थित ICICI बैंक में बतौर सीनियर मैनेजर विश्वास सरदाना का शव बुधवार को घर पहुंचा. जिसका आज अंतिम संस्कार किया गया. विश्वास का कुल्लू मनाली में बंजार घाटी के पर्यटन स्थल जिभी में मौसम खराब होने के कारण ट्रैकिंग नहीं कर पाए और वापस लौटते समय ब्रेक फेल होने से उनकी गाड़ी 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
परिजनों ने बताया कि विश्वास व साहनी अपने बैंक के साथियों के साथ कार में कुल्लू मनाली घूमने के लिए शुक्रवार को रवाना हुए. बैंक में शनिवार, रविवार व सोमवार की छुटि्टयां होने पर सभी साथियों ने टूर प्लान किया था. सभी ICICI कॉरपोरेट बैंक के कर्मचारी थे. अर्टिगा कार में सवार ये साथी कोई गुरुग्राम, कोई दिल्ली कोई जीरकपुर का रहने वाला था.
कुल्लू मनाली में बंजार घाटी के पर्यटन स्थल जिभी में मौसम खराब होने के कारण वे ट्रैकिंग नहीं कर पाए और वापस लौट रहे थे, तभी ब्रेक फेल होने से उनकी गाड़ी 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इसमें करनाल निवासी 26 वर्षीय विश्वास सरदाना व चंदौसी यूपी निवासी 27 वर्षीय सलोनी साहनी समेत 4 युवा बैंक कर्मचारियों की मौत हो गई. 3 गंभीर रूप से घायल हो गए.
पिता के साथ बेटी ने उड़ाया फाइटर जेट, भारतीय वायुसेना में बन गया इतिहास, तस्वीरें देख हो जाएगा गर्व
फाइटर जेट खरीदने की तैयारी में नौसेना, राफेल और सुपर हॉर्नेट पर है नज़र; देखें तस्वीरें
Prachi Singh Photos: बारिश में प्राची सिंह का लोनावला वाला लुक वायरल, शॉर्ट्स और टी-शर्ट में दिया पोज
काम की बात: ट्रू वायरलेस Earphones नहीं कर रहे हैं काम, तो आसान टिप्स सें करें समाधान