करनाल: पेपर देकर लौट रहे छात्रों की कार डिवाइडर पर चढ़ी, स्ट्रीट लाइट का पोल उखड़ा, हवा में लटकी
Accident in Karnal: कार सवार बच्चे एसडी मॉडल स्कूल में पढ़ते हैं. आज उनकी 12वीं कक्षा की परीक्षा कॉन्वेंट स्कूल में थी. बच्चे की आंख में मिट्टी चली गई, जिस कारण से संतुलन खो गया.
करनाल के उद्यम सिंह चौक से कुंजपुरा रोड पर जाने वाली सड़क पर पेपर देकर लौट रहे स्कूली छात्रों की कार डिवाइडर पर जा चढ़ी. प्रत्यदर्शियों ने हादसे का कारण गाड़ी की तेज रफ्तार को बताया है.
2/ 6
ये हादसा इतना जबरदस्त था कि स्ट्रीट लाइट का पोल उखड़ गया और गाड़ी पोल के सहारे हवा में लहराने लगी. राहगीरों ने बच्चों को संभाला. हादसे में एक बच्चे को ज्यादा चोटें लगी.
विज्ञापन
3/ 6
घटना की जानकारी के बाद पुलिस व बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे. सेक्टर 13 निवासी परिजनों ने बताया कि उनके बच्चे एसडी मॉडल स्कूल में पढ़ते हैं.आज उनकी 12 वीं कक्षा की परीक्षा कॉनवेंट स्कूल में थी.
4/ 6
पेपर देकर लौटते समय चालक साइड वाली खिड़की का शीशा खुला था. बच्चे की आंख में मिट्टी चली गई. जिस कारण से वो संतुलन खो गया. उससे गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई. टक्कर के बाद पोल गिर गया.
5/ 6
सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि जानकारी के बाद वो मौके पर पहुंचे तो पता चला कि तीन बच्चे पेपर देकर लौट रहे थे.
विज्ञापन
6/ 6
बच्चों को चोटें लगी हैं, पर सभी सुरक्षित है. उनके परिजन आए हुए हैं. जो शिकायत देंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.