करनाल. हरियाणा के करनाल जिला स्थित घरौंडा में जब शहीद बीएसएफ जवान का शव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम छा गया. घर वालों के साथ- साथ गांव वालों का भी रो- रो कर बुरा हाल हो गया. शहीद विनोद कुमार धीमान के शव को देखने ले लिए आसपास के गांव के लोग भी जुट गए. इस दौरान विनोद कुमार धीमान अमर रहे के नारों से पूरा आसमान गूंज उठा. वहीं, धीमान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
अंतिम संस्कार में सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक लोग के साथ- साथ भारतीय सेना के जवान शामिल हुए. बताया गया है कि हृदय गति रुकने से सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार धीमान शहीद हो गए. उन्हें अगले महीने जून में छुट्टियों पर अपने परिवार के पास आना था. शहीद की अंतिम यात्रा पर शामिल हुए हर लोगों की आंखों में उनके प्रति सम्मान और आंसू भरे हुए थे. ग्रामीणों ने बताया कि विनोद धीमान ने सेना में भर्ती होकर देश की सेवा की. अपने पूरे परिवार, गांव, कस्बे का सहयोग किया. आने वाले समय में भी ऐसे बच्चे पैदा हो जो देश की सेवा करें.
बीएसएफ की तरफ से आए इंस्पेक्टर ने बताया कि हमारे अच्छे उप निरीक्षकों में से विनोद कुमार एक थे. जो अपने कार्य को करने में पूर्ण रूप से सक्षम थे. इस समय श्रीनगर कैंप के हेड क्वार्टर के काम को अच्छे से संभाल रहे थे. सुबह जमीन के सीने में दर्द हुआ तो यह खुद उठकर चेकअप करवाने के लिए गए. ईसीजी नॉर्मल आई थी. ऐसी कोई बात सामने नहीं आई. उसके बाद 9:00 बजे अचानक शहीद हो गए. इनकी बीएसएफ में 32 साल की सर्विस हो चुकी थी. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पार्थिव शरीर को श्रीनगर से रवाना किया गया था. यहां पर भी एक टुकड़ी साथ में आई है, जिसने सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया.
ग्रामीणों ने बताया कि यह बहुत दुखद समाचार है. पर गांव को उनके द्वारा किए गए कार्य पर गर्व महसूस है. ड्यूटी पर रहते हुए विनोद ने काफी बलिदान किए हैं. मैं इनकी काफी बातों से वाकिफ हूं, जो हमारे देश के लिए शहीद होते हैं, वह अमर हो जाते हैं. विधायक हरविंदर कल्याण ने बताया कि गांव कैमला निवासी बीएसएफ जवान विनोद कुमार धीमान शहीद हुए हैं. जिस घर में इस तरह के सपूत पैदा होते हैं, वह किस्मत वाले होते हैं.
दिशा पाटनी ने पहनी NET की साड़ी तो हैरान रह गए यूजर, मजेदार कमेंट्स की आई बाढ़, देखें PICS
रणबीर कपूर के साथ फिर सामने आईं वाणी कपूर की PHOTOS, दिखी दोनों की गजब की केमिस्ट्री
हूबहू रेखी की तरह दिखती हैं उनकी भांजी प्रिया सेल्वाराज, PICS देख बोलते हैं फैंस- 'मुस्कान भी मिलती है'
PHOTOS: संगीतकार इलैयाराजा, उड़नपरी पीटी उषा समेत 4 राज्यसभा के लिए मनोनीत, पीएम मोदी ने खुद दी जानकारी