महेंद्रगढ़. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में झगडोली नहर के पास रविवार देर शाम को एक निजी बस और वैगनआर कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में फरीदाबाद के एक परिवार के तीन भाई व उनकी बहन की दर्दनाक मौत हो गई.
चारों भाई बहन छोटे भाई का रिश्ता करने के लिए फरीदाबाद से महेंद्रगढ़ आए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया. चारों के शव महेंद्रगढ़ के अस्पताल के शवगृह में रख दिए गए हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सेक्टर 19 फरीदाबाद निवासी लाकीराम के तीन बेटे सुरेशचंद्र(61), योगेश, जितेन्द्र व उनकी बहन संतोष महेंद्रगढ़ में छोटे भाई का रिश्ता करने महेंद्रगढ़ के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास आए थे. शाम को वे वापस फरीदाबाद के लिए अपनी वैगनआर गाड़ी में रवाना हुए थे.
जैसे ही वे झगड़ौली नहर के पास पहुंचे तो सामने से रेवाड़ी से आ रही निजी बस ने टक्कर मार दी. जिससे उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बस की सवारियों व आस-पास के लोगों ने कार में सवार लोगों को बड़ी मुश्किल से निकाला.
दो भाई व बहन की मौत कार में ही हो चुकी थी, जबकि एक भाई ने महेंद्रगढ़ अस्पताल में लाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?