नूंह जिले गांव पीपाका में स्थित बाल गृह ऑर्फन इन नीड में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना पहुंचे. बाल गृह में पहुंचने के दौरान वह अनाथ बच्चों से मुखातिब हुए. उन्होंने बच्चों और स्थानीय लोगों के साथ बाल गृह परिसर में लगभग एक घंटा क्रिकेट खेल कर अपना समय बिताया. इसके बाद उन्होंने अनाथ बच्चों के लिए खाना भी बनाया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने इस दौरान कहा कि इंग्लैंड की टीम ने भारत की पिच पर जो आरोप लगाए हैं वह निराधार हैं. भारतीय टीम जहां भी विदेशों में जाती है व जैसी पिच मिलती है उसी अनुरूप खेलती है. हारने के बाद इस तरह के आरोप लगाना समझ से परे है. इसी पिच पर अश्विन ने शतकीय पारी खेली है.
उन्होंने बताया कि इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम बड़ी धमाकेदार है. इस बार सीएसके रोमांचक टीम खेलेगी. उन्होंने कहा कि गत वर्ष हुए आईपीएल में वह अपने घरेलू कारणों से नहीं खेल पाए थे. जब उनसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी संग संन्यास लेने की बात कही तो उन्होंने हंसते हुए इस प्रश्न पर मौन उचित समझा.
उन्होंने कहा कि क्रिकेट ही नहीं किसी भी फील्ड में आगे बढ़ने के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना को होना बेहद जरूरी है. युवा एक लक्ष्य रखें व फिटनेस पर भी ध्यान दें.
उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर वह स्कूल व बालगृहों में जाते रहते हैं व बच्चों आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं.
PHOTOS : अली गोनी के साथ जैस्मीन भसीन दुबई में कर रहीं सैर, फैंस बोले- अब शादी कर लो...
IPL 2021: कॉलेज में रॉबिन उथप्पा की सीनियर थी पत्नी शीतल, भारत के लिये खेली हैं टेनिस
कोरोना, नए वैरिएंट्स और बच्चों में वायरस का खतरा... क्या है थ्योरी और चिंता?
PHOTOS: नोरा फतेही से उर्वशी रौतेला तक, मनीष पॉल ने स्टेज पर एक्ट्रेसेस के साथ मचाया धमाल