गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब साढ़े तीन बजे सद्दीक नगर नूंह के सामने कंटेनर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. कंटेनर में लाखों रुपये का सामान भरा हुआ था. दिल्ली से अलवर जा रहे कंटेनर से आग की लपटें और धुआं का गुबार निकलने लगा, तो चालक-परिचालक जान बचाने के लिए कंटेनर से नीचे कूद गए.
उन्होंने सड़क किनारे सर्विस स्टेशन के करीब कंटेनर को पहुंचा दिया. कंटेनर की आग को सर्विस स्टेशन के पानी की बौछारों से बुझाने में कुछ लोग गए तो कुछ सामान को नीचे उतारने की कवायद में जुट गए.
इंजन में डीजल और वायरिंग में प्लास्टिक होने की वजह से कंटेनर धू-धू कर जलने लगा. नूंह शहर में घटना होने की वजह से दमकल को दो गाड़ियां चंद मिनटों में ही घटनास्थल पर पहुंच गई.
दमकल गाड़ियों ने आग को जब तक बुझाया तब तक कंटेनर नंबर एचआर 38 - 1216 का अगला इंजन वाला हिस्सा पूरी तरह जल गया, तो कुछ सामान भी आग की लपटों की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि कंटेनर में अलग-अलग तरह का सामान भरा हुआ था.
कंटेनर सोहना से नूंह की तरफ आ रहा था. जैसे ही आग दिखी तो दमकल विभाग को सूचना दी गई. चालक-परिचालक भीड़ में कहीं नजर नहीं आये. कंटेनर में आग लगती देख राहगीरों - दुकानदारों की भारी भीड़ जमा हो गई.
Nitish Birthday Special: जेपी आंदोलन से 'सुशासन बाबू' तक कुछ ऐसी है नीतीश कुमार की कहानी
भारतीय आर्मी ने बनाया अपने ढंग का 'सीक्रेट स्वदेशी वॉट्सएप', कैसा है ये?
नेचुरल ब्यूटी हैं साउथ इंडियन एक्ट्रेस Amala Paul, हर लुक में ढाती हैं कहर, देखिए PHOTOS
आज से लगातार 5 दिन मिलेगा सस्ता सोना, जानें कैसे ले सकते हैं फायदा