Home / Photo Gallery / haryana /PHOTOS: स्पा सेंटर में हो रहा था गंदा काम, आपत्तिजनक हालत में मिली 22 लड़कियां और 35 लड़के

PHOTOS: स्पा सेंटर में हो रहा था गंदा काम, आपत्तिजनक हालत में मिली 22 लड़कियां और 35 लड़के

Sex Racket in Spa Center: हरियाणा के पलवल जिले में स्थित ड्रीम मॉल के स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस को मामले की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने 22 लड़कियों और 35 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा.

01

पलवल के ड्रीम मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार पर पुलिस ने कार्रवाई कर हड़कम्प मचा दिया. जब पुलिस सपा सेंटरों के अंदर पहुंची तो आपत्तिजनक हालात में दर्जनों युवती और युवक मिले और आनन-फानन में भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने मौके पर ही उन्हें दबोच लिया.

02

डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें बुधवार को ही सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे स्थित एक माल में चल रहे स्पा सेंटरों पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है. जिसके बाद उनके नेतृत्व में अपराध जांच शाखा पलवल, महिला थाना व होडल सीआईए की टीम ने देर शाम करीब चार बजे छापेमारी की.

03

छापेमारी के दौरान वहां चल रहे आधा दर्जन से अधिक स्पा सेंटरों से पुलिस ने दबिश दी. मौके पर 22 युवती और 35 युवक पकड़े गए हैं. ये सभी संदिग्ध अवस्था में थे. स्पा सेंटर पर पुलिस के पहुंचते ही भगदड़ मच गई थी.

04

पुलिस फोर्स अधिक होने के चलते पुलिस ने कमरों से निकलकर भागने वाले एक भी युवक-युवती को वहां से भागने नहीं दिया. जिस समय स्पा सेंटर पर छापेमारी की जा रही थी, उस समय उक्त मॉल को पुलिस छाबनी में बदल दिया गया था.

05

पुलिस स्पा सेंटर से पकड़े गए सभी युवक-युवतियों को सदर थाना परिसर में लेजाकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया एवं स्पा सेंटर के मालिकों तक पहुचंने का प्रयास होगा.

  • 05

    PHOTOS: स्पा सेंटर में हो रहा था गंदा काम, आपत्तिजनक हालत में मिली 22 लड़कियां और 35 लड़के

    पलवल के ड्रीम मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार पर पुलिस ने कार्रवाई कर हड़कम्प मचा दिया. जब पुलिस सपा सेंटरों के अंदर पहुंची तो आपत्तिजनक हालात में दर्जनों युवती और युवक मिले और आनन-फानन में भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने मौके पर ही उन्हें दबोच लिया.

    MORE
    GALLERIES