पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले में दिल्ली पैरलल नहर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां एक महिला का पैर फिसलने से नहर में गिर गई. महिला ने शोर मचाया मौके पर मौजूद एक मजदूर भागते हुए उसे बचाने के लिए पहुंचा.
निर्माणाधीन पुल पर सेटरिंग का काम करने वाले मजदूर ने महिला को डूबने से बचा लिया. महिला को बचाने वाले मजदूर ने बतायि कि महिला ने बचाव के लिए शोर मचाया था जिसे सुनकर वो मौके पर पहुंचा और उसकी मदद की.
बता दें कि नहर पर पुल का काम चला हुआ है. जहां पर मजदूर शटरिंग का काम कर रहे थे. नहर में सटरिंग से महिला का सूट अटक गया था. मजदूर ने शटरिंग का ढक्कन खोल कर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला.
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि ये मजदूर महिला के लिए भगवान बन कर पहुंचा. वहीं महिला को जब बाहर निकाला तो वो बेसुध अवस्था में थी.
महिला को बाहर निकालकर लोगों ने पानी पिलाया और बचाने वाला मजदूर अपने तंबू में लेकर गया. महिला को बाहर निकालकर उसके परिजनों से संपर्क किया गया. बता दें कि दिल्ली पैरलल नहर पर निर्माणाधीन पुल के चलते सारा दिन लगा ट्रैफिक जाम लगा रहता है.