Golden Boy Neeraj Chopra: पानीपत जीटी रोड समालखा में नीरज के स्वागत के लिए गांव के लोग पहले पहुंच गए थे. सुबह करीब 8 बजे नीरज के आने के स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी थी.
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा मंगलवार को पानीपत पहुंचे. इसके बाद समालखा के हल्दाना बॉर्डर से उनके गांव खंडरा के लिए काफिला रवाना हुआ. जिला प्रशासन ने फूलमाला पहनाकर नीरज चोपड़ा का स्वागत किया.
अपने बेटे और स्टार खिलाड़ी के स्वागत के लिए पानीपत के लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. गांव खंडरा से करीब 24 किमी दूर समालखा से ही भव्य स्वागत शुरू हुआ. नीरज के पहुंचते ही फूलों की बारिश हुई.
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में सोना जीतने के पूरे 10 दिन बाद नीरज अपने घर खंडरा पहुंचे हैं. सुबह नीरज चोपड़ा समालखा पुल के नीचे पहुंचे. गांव खंडरा पहुंचने पर नीरज की गली के बाहर उनका भव्य स्वागत किया गया.
इससे पहले स्वागत के लिए सुबह ही खंडरा वासी समालखा पुल के पास पहुंच गए थे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांव खंडरा में नीरज के लिए 100 मीटर का स्वागत स्टेज बनाया गया है.
नीरज चोपड़ा डीसी सुशील सारवान की गाड़ी से पहुंचे. समालखा पहुंचते ही नीरज ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. गाड़ी की स्पीड धीरे की गई. लोग आगे आए और फूल मालाओं से अपने स्टार खिलाड़ी का स्वागत करते रहे. इस स्वागत यात्रा के काफिले में आगे-आगे तिरंगा लगीं बाइकें थीं तो पीछे कारों का काफिला.