Home / Photo Gallery / haryana /woman bank worker dies after car falls in canal in panipat hrrm

महिला बैंककर्मी को कार चलाने की जिद पड़ी भारी, नहर में गिरी कार, सीट बेल्ट नहीं खुली; मौत

Accident in Panipat: थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने महिला ड्राइवर को पेट के बल लिटाकर शरीर में भरा पानी बाहर निकाला. उसे ऑक्सीजन भी देने का प्रयास किया गया. युवती में कुछ सांस आए तो उसे नजदीकी एक निजी अस्पताल ले गए, जहां कुछ ही देर उपचार के बाद उसकी मौत हो गई.

01

हरियाणा के पानीपत जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक कार दिल्ली पैरलल नहर में गिर गई. कार में बैंक के तीन कर्मचारी सवार थे. कार महिला चला रही थी. नहर के पास वह अचानक संतुलन खो बैठी और कार नहर में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने एक युवती व एक युवक को कार नहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मगर ड्राइविंग सीट पर बैठी युवती नहीं निकल पाई.

02

पुलिस जांच में सामने आया कि एक्सिस बैंक में काम करने वाली सेल्स ऑफिसर रितु सौदापुर में किसी विक्की नाम के शख्स का बैंक खाता खोलने आई थी. रितु यहां तक ऑटो में सवार होकर आई थी.

03

रितु ने खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने सहयोगी राहुल व परिधि को कॉल की और कहा कि वे उसे लेने वहीं आ जाएं. दोनों लाल रंग कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे.

04

वापसी में परिधि निवासी सौदापुर ने राहुल से जिद्द की कि कार वह चलाएगी. राहुल और रितु ने मना भी किया. उन्होंने कहा कि अभी तुम गाड़ी चलाना सीख रही हो, एक्सपर्ट नहीं हुई हो. अभी ऐसे भीड़-भाड़ वाली जगह मत चलाओ. मगर परिधि नहीं मानी.

05

इसके बाद परिधि ड्राइविंग सीट पर बैठ गई. राहुल और रितु भी गाड़ी में सवार हो गए. अभी गाड़ी चलाई ही थी कि परिधि अपनी संतुलन खो बैठी और गाड़ी नहर में गिर गई.

  • 05

    महिला बैंककर्मी को कार चलाने की जिद पड़ी भारी, नहर में गिरी कार, सीट बेल्ट नहीं खुली; मौत

    हरियाणा के पानीपत जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक कार दिल्ली पैरलल नहर में गिर गई. कार में बैंक के तीन कर्मचारी सवार थे. कार महिला चला रही थी. नहर के पास वह अचानक संतुलन खो बैठी और कार नहर में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने एक युवती व एक युवक को कार नहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मगर ड्राइविंग सीट पर बैठी युवती नहीं निकल पाई.

    MORE
    GALLERIES