इस जटिल ऑपरेशन के बारे में डॉक्टर्स ने बताया कि जब बच्ची की जांच की गई तो पता चला कि टिफिन बच्ची के सिर और जबड़े में फंसा हुआ है. टिफिन में एक साबुन की टिकिया भी मौजूद होने से बच्चे को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. बच्ची का तुरंत सिटी स्कैन करवाया गया, जिसमें पाया गया कि टिफिन का काफी हिस्सा माथे में और जबड़े में फंस चुका है.
डॉक्टर्स का कहना था कि यदि टिफिन को ड्रिल से काटा जाता तो कंपन से बच्ची के दिमाग को गंभीर नुकसान पहुंच सकता था और जान भी जा सकती थी. ऐसे में धातु बार्स व धातु डिस्क की सहायता से टिफन को दो हिस्सों में काटने का निर्णय लिया ताकि काटने से होने वाली कंपन दिमाग के हिस्से को नुकसान ना पहुंचा पाएं. इसके बाद बीच में से टिफन को काटकर दो हिस्सों में बांटा गया.
HBD एमएस: बर्थडे पर जानिए- कौन कौन सी लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं धोनी
हंसने को मजबूर कर देगा अनारकली के खो जाने पर बीरबल का ये जवाब, हम मुगल हैं, गूगल नहीं..!!
PHOTOS: कर्नाटक के पूर्व CM भी कर चुके हैं 47 की उम्र में दूसरी शादी, 27 साल छोटी एक्ट्रेस से की थी सीक्रेट मैरिज
दिशा पाटनी ने पहनी NET की साड़ी तो हैरान रह गए यूजर, मजेदार कमेंट्स की आई बाढ़, देखें PICS