रोहतक. हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की शादी की बात सार्वजनिक होने और मां बनने की खबर वायरल होने के बाद फैंस ने बधाई दी तो बहुत से लोगों ने विवादित पोस्ट भी कर डाली. पत्नी को इस तरह की बातें सुनाए जाने पर पति और हरियाणवी सिंगर, राइटर व मॉडल वीर साहू फेसबुक लाइव पर आए और ऐसे लोगों को खूब खरी-खोटी सुनाई. कुछ लोगों को उनकी बातें इतनी बुरी लग गई कि उन्होंने वीर साहू को चुनौती दे डाली और हरियाणा का अपमान करने की बात कही.(Photo: Facebook)
सपना चौधरी के पति वीर साहू एक शख्स के चैलेंज करने पर सोमवार को महम पहुंच गए. दरअसल एक शख्स ने उन्हें चैलेंज दिया था कि वो सोमवार 12 अक्टूबर को महम चौबीसी के चबूतरे पर आ जाएं. वीर तो पहुंच गए लेकिन धमकी देने वाला शख्स निर्धारित समय और स्थान पर नहीं पहुंचा जिसके बाद वीर साहू लौट गए.(Photo: Facebook)
इसे देखते हुए पहले ही चबूतरे एवं बाजार में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया था. उन्होंने इसके बाद फेसबुक लाइव के जरिए एक बार फिर अपनी बात रखी और कहा कि उन्होंने हरियाणा का अपमान नहीं किया है. (Photo: Facebook)
किसी तरह की गड़बड़ न हो जाए या दंगा या मारपीट न हो जाए, इसे लेकर पुलिस चौकन्नी रही. वहीं, वीर साहू महम पहुंचे, मगर वहां से सीधे ही गुजर गए. पुलिस ने कहा कि जब तक मामला शांत नहीं हो जाता तब तक हम बने रहेंगे.(Photo: News18)
चबूतरे पर पुलिस की तैनाती को देखते हुए सपना के पति वीर साहू चबूतरे पर नहीं गए. वो लाइव आए और उन्होंने कहा कि मैं किसी तरह का नियम नहीं तोड़ूंगा लेकिन जिस ने मुझे धमकी दी थी वो शाम तक महम कहीं भी मिल सकता है. वीर साहू इसके बाद दो बार और लाइव आए, जिसमें उनके साथ बहुत सारे लोग नजर और काफी गाडि़यां भी थी. (Photo: News18)
महम की बाहरी साइड में जब इतनी गाडि़यां खड़ी होने की सूचना मिली तो पुलिस वहां के लिए रवाना हुई. मगर तब तक वीर साहू का काफिला वहां से निकल चुका था. (Photo: News18)
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान
Republic Day 2021: लद्दाख में माइनस 25 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस
वरुण धवन और नताशा की इन तस्वीरों को कहीं आपने तो नहीं कर दिया मिस, देखें Unseen Pics