गुरुग्राम पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक युवती हनीट्रैप के जरिए करीब 80 लाख रुपये ऐंठ चुकी है और अभी भी लगातार पैसे की डिमांड कर रही है. सेक्टर-50 थाने में 24 नवंबर को ये एफआईआर दर्ज हुई थी. बादशाहपुर एरिया के रहने वाले युवक ने पुलिस को शिकायत दी कि उसे हनीट्रैप में फंसाकर करीब 85 लाख रुपये वसूल लिए गए हैं. (Photo-Social Media)
नामरा अक्सर युवक से मिलने लगी. इस दौरान उसके साथ विराट भी होता था. एक दिन वे युवक को क्लब ले गए और वहां ज्यादा शराब पिला दी. फिर रात को तीनों होटल में रूम बुक कर वहीं रुक गए. सुबह उठे तो नामरा ने पीड़ित की आईवॉच, डेबिट कार्ड ले लिया और रेप केस में ब्लैकमेल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की. (Photo-Social Media)
पीड़ित का कहना है कि दिसंबर 2021 से जुलाई 2022 तक करीब 80 लाख रुपये नगद और सामान वो दे चुका था. रुपये खत्म होने पर भी वे दबाव डालने लगे तो अपने पिता के खाते से 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. तब परिवार को पता चला और मामला पुलिस तक पहुंचा. सेक्टर-50 थाना एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि महिला को अरेस्ट किया गया है. 4 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. (Photo-Social Media)
पति जय मेहता संग कियारा-सिद्धार्थ को आशीर्वाद देने पहुंची जूही चावला, वायरल हो रही फोटो, इतने बजे होंगे फेरे
Bride Groom News: नई नवेली दुल्हन को घर के बजाय कॉलेज लेकर पहुंचा दूल्हा, ड्रेस कोड बना अड़चन, फिर...
कौन है साउथ की वो हसीना? जिस पर शादीशुदा होकर भी आया आमिर खान के भांजे का दिल, झेल चुकीं ये विवाद
MP Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, प्रश्न-पत्र में हुआ ये बदलाव