सोनीपत. तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. किसानों के इस आंदोलन का आज 48वां दिन हो गया है. सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में अलग-अलग तस्वीरें निकल कर सामने आ रही हैं. ऐसे में पंजाब के लुधियाना से सिंघु बॉर्डर पहुंचे युवा किसानों ने अपनी गाड़ी पर पंजाब वेड्स दिल्ली के पोस्टर लगाए हैं जो कि आमतौर पर उत्तर भारत में शादी के दौरान दूल्हे की गाड़ियों पर बारात ले जाते वक्त दिखाई देते हैं.
आमतौर पर जब किसी की शादी होती है तो बराती गाड़ियों पर दूल्हे और दुल्हन का नाम लिखे पंप्लेट लगे होते हैं. ये ट्रेंड आमतौर पर उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिल जाएगा, लेकिन आंदोलनकारी युवाओं ने अपनी गाड़ियों पर पंजाब वेड्स दिल्ली का पंप्लेट लगा कर ये संदेश देने की कोशिश की है कि 26 जनवरी को किसान बरात निकालकर दिल्ली जीतेंगे.
लुधियाना के पंजाब से आए हुए युवा किसान करणवीर और अन्य एक किसान ने कहा कि तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर हम लगातार विरोध कर रहे हैं. हमने युवाओं में उत्साह बढ़ाने के लिए इस तरह के पोस्टर बनवाए हैं.
उन्होंने कहा कि हमने पहले भी दिल्ली जीती थी और इस बार भी हम दिल्ली जीत कर ही जाएंगे. ये पंपलेट हम युवाओं में उत्साह भरना चाहते हैं. ये किसानों को याद दिलाएगी कि 26 तारीख की तैयारी रखनी है.
युवाओं का कहना है कि आजतक पंजाब कभी हारा नहीं है. इतिहास में 18 बार पंजाब ने दिल्ली पर फतेह हासिल की है, इस बार भी किसान दिल्ली पर जीत हासिल करेगा.
पहली बार इतनी बोल्ड नजर आईं शाहिद कपूर की पत्नी, वायरल हुईं मीरा राजपूत की ये PICS
19 जनवरी : 55 साल पहले देश को मिली पहली और इकलौती महिला पीएम
पुण्यतिथिः विवाद कहें या साज़िश! 6 थ्योरीज़ कि कैसे पहेली बन गई ओशो की मौत?
Happy Birthday Varun Tej: 10 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग, ऐसा है वरुण तेज का फिल्मी सफर!