सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले के बहालगढ़ रोड पर फिम्स अस्पताल के सामने तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने आगे चल रही कार और बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन घरों के चिराग बुझ गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया.
बता दें कि इस हादसे बाइक सवार निशांत निवासी दिल्ली नाम की मौके पर ही मौत हो गई, निशांत पेशे से वेटर था और अपना काम निपटा कर वह घर लौट रहा था. वहीं पीछे चल रही दोनों गाड़ियों में से एक i20 कार पलट गई, जिसमें सोनीपत के रहने वाला खुशहाल और वरुण मौजूद थे. कार वरुण चला रहा था जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के चश्मदीद अमित नाम के युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त सुभाष के साथ एक बाइक पर था. निशांत और मोहित दूसरी बाइक पर थे. हम चारों वेटर का काम करते थे. पहले तो पीछे से आ रही एक गाड़ी ने मुझे टक्कर मारी तो मैं और मेरा साथी गिर गए. जिसके चलते मेरा साथी उठ नहीं पा रहा था तो मैंने पीछे मुड़ कर देखा तो एक गाड़ी पलटी हुई है और एक खंभे से जा टकराई. इस हादसे में मेरे एक दोस्त निशांत की मौत हो गई जबकि मोहित गंभीर रूप से घायल है.
हादसे की जानकारी देते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अमरजीत ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि फिम्स अस्पताल के पास एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 2 कार व एक बाइक आपस में टकराई. इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई. मृतक निशांत निवासी दिल्ली व वरुण और खुशहाल सोनीपत के रहने वाले हैं. अभी इस पूरे मामले में तफ्तीश की जा रही है.
सिंगर बनने आई थीं, इत्तेफाक से मिली फिल्म, पर्दे पर जार-जार रोईं, नई तस्वीरें उड़ा देंगी होश
In Pics : भारत की बेटियों को सचिन तेंदुलकर का सलाम…इस अंदाज में दिया विशेष सम्मान
PHOTOS : महाकाल की बढ़ गई इनकम, भक्तों की आमद से एक साल में दोगुना हुआ चढ़ावा, 2022 में 46.51 करोड़ का दान
7 काले फलों में छिपा है अच्छी सेहत का राज़, शुगर घटाकर कोलेस्ट्रॉल की कर देंगे छुट्टी, फायदे कर देंगे हैरान