अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी-समारोह बेहद सादा होगा, इसमें बेहद कम मेहमान बुलाए गए हैं. (Photo: Twitter)
इससे पहले मंगलवार को पहलवान बजरंग पूनिया के घर पर मंढा पूजन व भात लेने की रस्म व संगीत की रस्म निभाई गई. पहलवान बजरंग पूनिया व संगीता फोगाट की शादी पिछले साल तय हुई थी. बुधवार को बजरंग और संगीता की शादी बेहद सादे अंदाज में होगी. (Photo: News18)
परिवार के करीब 20 लोग संगीता के घर जाएंगे. वहीं, बजरंग के बान की रस्म बुधवार को बरात जाने से पहले होगी. (Photo: News18)
सोनीपत से बारात चरखी दादरी के गांव बलाली जाएगी और संगीता के घर पर सगाई की रस्म होगी. बजरंग पूनिया ने कहा कि शादी से उनकी ओलंपिक की तैयारी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. (Photo: News18)
पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट अपनी शादी को सभी के लिए मिसाल बनाएंगे. इसके लिए दोनों ने मिलकर एक बड़ा फैसला लिया है. उनके इस निर्णय में परिजन भी साथ हैं. (Photo: News18)