यमुनानगर के गांव मिल्क सुखी में हाल ही में बनाया गया टोल अभी से ही फसाद बनता जा रहा है. शुक्रवार को यमुनानगर के इस टोल प्लाजा में टोल कर्मचारियों ने अंबाला डिपू की बस के चालक और परिचालक को लाठी डंडे और लोहे की रॉड से दौड़ा दौड़ा कर पीटा.
आरोप है कि हरियाणा रोडवेज अंबाला डिपू की बस बराड़ा से यमुनानगर आ रही थी. लेकिन टोल पर टैग लाइन रास्ता न होने के कारण चालक बस को दूसरी लाइन में ले आया. जिसके बाद टोल पर बैठे कर्मचारी ने चालक को टोल की पर्ची कटवाने की बात कहने लगा. लेकिन चालक ने बस पर टैग लगा होने की बात कही तो कर्मचारी ने टोल देकर ही बस को आगे ले जाने की बात कही.
इस बीच जब परिचालक बस से उतरकर टोल कर्मचारी के पास पहुंचा तो वहां पर खडे अन्य टोल कर्मचारियों से बहस होनी शुरू हो गई. इस बीच बस चालक भी बस से नीचे उतर आया और तभी टोल पर खडे अन्य कर्मचारी भी हाथों में लाठी डंडे और लोहे की रॉड को लेकर पहुंचे और आते ही उन्होंने चालक और परिचालक को पीटना शुरू कर दिया.
बस के चालक और परिचालक बस को छोड़ कर भाग खड़े हुए लेकिन कर्मचारी उन्हें पीटते-पीटते टोल से भी बाहर तक ले गए. यहां तक की टोल कर्मचारी बस के पास भी लाठी डंडे लेकर पहुंचे. हालाकि बस में बैठी सवारियों को देख कर्मचारियों ने बस को तो कुछ नहीं किया लेकिन दोनो की जमकर पीटाई की.
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस को देख बस के चालक और परिचालक दोनों बस के समीप आए और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. हालांकि टोल कर्मचारी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. लेकिन बस चालक का आरोप है कि टोल की पर्ची को लेकर ही 10-15 कर्मचारी आए और आते ही दोनों की जमकर पीटाई कर दी. फिलहाल पुलिस मौके पर लगे कैमरो को देख कर आरोपियों की शिनाख्त कर रही है.
बाप भारत में केंद्रीय मंत्री तो बेटा पाक सेना में बड़ा अफसर, इस जोड़ी को नहीं जानते होंगे आप?
सऊदी के क्राउन प्रिंस जीते हैं लग्जरी लाइफ, एक रात में खर्च कर दिए थे 56 करोड़
Mobiles Bonanza सेल में इन स्मार्टफोन्स पर पाएं बंपर डिस्काउंट, ऐसे करें खरीदारी
SBI का बड़ा ऑफर! सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का मौका दे रहा है मौका, जानिए पूरा प्रोसेस