आरोपी जन्मपत्री लेकर पहुंचा था पंडित जी के पास. पूजा से नहीं बदली किस्मत तो बीच-बाजार ले ली जान. पुलिस पूछाताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा.
यमुनानगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक सिरफिरे शख्स ने 70 वर्षीय पंडित द्वारा करवाई गई पूजा और उपायों को बेअसर बताते हुए उनकी निर्मम हत्या कर दी. बीच बाजार पंडित को चाकुओं से गोदकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया. (Photo: News18)
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने माना है कि वह पंडित द्वारा बताए गए सभी नुस्खों से नाराज था. और उसे ऐसा लग रहा था कि उसके घर में जो भी बुरा हो रहा है वह पंडित की वजह से ही हो रहा है. (Photo: News18)
जगाधरी की रायपुरान गली निवासी 70 वर्षीय पंडित ईश्वर दत्त की उनके घर के पास बीच-बाजार में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. इसकी वजह जानकर आपको यकीन नहीं होगा कि हमारे आस-पास इस कदर सनकी लोग भी घूम रहे हैं, जिनके हाथ जरा सी बात को लेकर 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या तक करने से भी नहीं कांपते. (Photo: News18)
हत्या आरोपी बूड़िया गेट चौक निवासी रमन है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक रमन ने अपने कबूलनामे में बताया कि पंडित ने उसे जो भी पूजा-विधि या उपाय बताए थे उसने वह सभी आजमाए मगर उसकी किस्मत नहीं बदली, इसी की रंजिश में उसने पंडित को ही जान से मार डाला. रमन की पंडित से पहली मुलाकात उस समय हुई, जब वह उनके पास अपनी जन्मपत्री लेकर गया था. (Photo: News18)
एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि पंडित हत्या केस में रमन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने अपने कबूलनामे में यह बयान किया है कि वह पंडित के पास जन्मपत्री लेकर गया था. पंडित द्वारा बताए गए पूजा और उपाय काम नहीं कर रहे थे, उल्टा उसके पैसे खर्च हो रहे थे. उसे ऐसा लगने लगा कि जो भी उसके घर में दिक्कत आती हैं वह पंडित की वजह से आ रही हैं, इसी रंजिश में उसने पंडित की हत्या कर डाली. (Photo: ...
बॉलीवुड सिंगर्स के असल नाम जान होगा ताजुब, घर-घर में बनाई पहचान, लेकिन नहीं जानते होंगे ये बातें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका-दीपिका, सल्लू-आमिर भी पहुंचे
तस्वीरों में: बड़े नाम जो पहुंचे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, राजनेता, अभिनेता और बिजनेस टायकून शामिल